Top 10 Most Expansive Games to Develop in Hindi – दुनिया के सबसे महंगे गेम्स

क्या आप भी जानना चाहते है “Top 10 Most Expansive Games to Develop” तो इस आर्टिकल को पूरा पड़ते रहे. आज इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे Games की list देखेंगे जिन्हें बनाने के लिए करोडो में खर्चा आया था.

दोस्तों आज के ज़माने में सब लोग गेम खेलते है चाहे PC में या Mobile में लकिन खेलते जरूर है, लकिन बहुत सारे लोग नहीं जानते है की उन गेम्स को बनाने में कितना समय और कितना खर्चा आ जाता है, और अगर कुछ गेम्स के graphics अच्छे नही होते है तो लोग उन गेम्स और उस कंपनी को भूरे भले भी कहते है.

तो इस लिए आज मेने सोचा की क्यों ना लोगो को बताया जाए की गेम्स कितने महंगे बनते है. तो चलिए शुरू करते है और जानते है Duniya ke sabse mahange games.

Most Expansive Games – दुनिया के सबसे महंगे गेम्स

Most Expansive Games
S.NMost Expansive Games NamesLaunch YearTotal Cost Million US $
1.Red Dead Redemption 22018$550 M
2.Star Citizen 2015$320 M
3.Cyberpunk 20772020$316 M
4.Call of Duty: Modern Warfare 22009$298 M
5.Grand Theft Auto V2013$291 M
6.Star Wars: The Old Republic2011$227 M
7.Halo 2 2004$217 M
8.Marvel’s Avengers2020$170 M
9.Destiny2014$151 M
10.Dead Space 22011$136 M

गेम्स ऐसी चीज़ है जो हर कोई खेला है लकिन इन गेम्स को बनाने की कहानी बहुत कम लोग जानते है और इनको बनाने को खर्चा भी बहुत होता है और अगर कुछ छोटी से गड़बड़ हो जाए तो गेम अच्छे से काम नही करता है इसलिए गेम बनाना कोई आसन काम नही है. तो चलिए आज हम जानते है दुनिया के सबसे महंगे गेम्स.

1. Red Dead Redemption 2

Red Dead Redemption 2 game को Rockstar Studios द्वारा बनाया गया और इस गेम को Rockstar Games द्वारा 2018 में launch किया गया था. इस गेम को बनाने और Marketing करने का खर्चा लगभग $550 Million का था.

2. Star Citizen

Star Citizen गेम को Cloud Imperium Games के द्वारा बनाया और 2015 में launch किया गया था. इस गेम को बनाने और मार्केटिंग करने का खर्चा लगभग $320 Million का था.

3. Cyberpunk 2077

Cyberpunk 2077 गेम को CD Projekt Red के द्वारा बनाया और 2020 में publish किया गया था. इस गेम को बनाने और advertising cost लगभग $316 Million का था.

4. Call of Duty: Modern Warfare 2

Call of Duty: Modern Warfare 2 गेम को Infinity Ward के द्वारा बनाया गया और Activision के द्वारा 2009 में publish किया गया. इस गेम को बनाने और मार्केटिंग का खर्चा $298 Million का था.

5. Grand Theft Auto V

Grand Theft Auto V game को Rockstar North द्वारा बनाया गया और 2013 में Rockstar Games के द्वारा launch किया गया. इस गेम को बनाने और मार्केटिंग करने का खर्चा $291 Million का था.

6. Star Wars: The Old Republic

Star Wars: The Old Republic गेम को BioWare द्वारा बनाया गया और 2011 में Electronics Arts और Lucas Arts द्वारा launch किया गया. इस गेम को बनाने और मार्केटिंग करने का खर्चा लगभग $227 Million का था.

7. Halo 2

Halo 2 game को Bungie द्वारा बनाया गया और Microsoft Studios द्वारा 2004 में publish किया गया. इस गेम को बनाने और मार्केटिंग करने का खर्चा लगभग $217 Million का था.

8. Marvel’s Avengers

Marvel’s Avengers game को Crystal Dynamics द्वारा बनाया गया और Square Enix द्वारा 2020 में launch किया गया. इस गेम को मार्केटिंग और बनाने का खर्चा लगभग $170 Million का था.

9. Destiny

Destiny game को Bungie द्वारा बनाया गया और 2014 में Activision द्वारा publish किया गया. इस गेम को बनाने और advertising करने का खर्चा लगभग $151 Million का था.

10. Dead Space 2

Dead Space 2 game को Visceral Games द्वारा बनाया गया और Electronics Arts द्वारा 2011 में publish किया गया था. इस गेम को बनाने और मार्केटिंग करने का खर्चा लगभग $136 Million का था.

Conclusion

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में जाना है Top 10 Most Expensive Games to Develop और दुनिया की सबसे महँगी गेम्स कंपनी के बारे में.

अगर आपको यह Most Expansive Games का आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे.