अगर आप भी ब्लॉगर हो तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत जरुरी है क्यूंकि इस आर्टिकल में आज हम जानेगे की Bounce Rate और Exit Rate क्या है और इनमे क्या अंतर है और SEO में जायदा bounce rate क्यों ख़राब है.
आपने कभी तो Bounce Rate के बारे में सूना ही होगा क्यूंकि आज कल Bounce rate की बहुत जायदा चर्चा हो रही है और आपने Exit Rate के बारे तो नहीं सूना होगा इसलिए हर कोई Bounce Rate और Exit Rate के बारे में जानना चाहता है तो इसी वजह से आज में आपको Bounce Rate और Exit Rate के बारे में अच्छी जानकरी देने की कोशिस करूँगा इस आर्टिकल के माध्यम से.
आखिर यह bounce rate और exit rate क्या है और इनमेसे कोनसी rate क्यों SEO के ख़राब है तो इसी कारन आज हम इस आर्टिकल में bounce rate और exit rate के बारे में पूरी जानकारी लेंगे तो चलिए जानते है Bounce Rate Kya Hai.
Bounce Rate क्या है – What is Bounce Rate in Hindi
जब आपकी वेबसाइट सर्च इंजन में रैंक करने लग जाती है और फिर कोई यूजर keyword को सर्च करके आपकी वेबसाइट के पेज पर आता है और वापस 5 सेकेंड्स में चला जाता है उसे Bounce Rate कहते है.
अब जिस वेबसाइट का Bounce Rate जायदा है तो समझ जाओ की उस वेबसाइट में आपको अच्छा काम करना होगा और जिस वेबसाइट में Bounce Rate कम है तो वह वेबसाइट जल्दी रैंक करेगी अगर आपको वेबसाइट को जल्दी रैंक करवाना है तो आपके Bounce Rate पर भी ध्यान देना चाइये क्यूंकि यह एक बहुत जरुरी चीज़ है.
अगर आपकी कोई वेबसाइट है और उसमे Bounce Rate बहुत जायदा है तो समझ जाना की आपका content किसी को अच्छा नहीं लग रहा है वैसे Bounce Rate बढ़ने के बहुत सारे कारण होते है उन कारन के बारे में आगे discuss करेंगे.
जब कोई यूजर आपकी वेबसाइट पर आता है और 5 सेकंड में वापस चला जाता है तब गूगल की नज़रो में आपकी वेबसाइट का कंटेंट अच्छा नहीं होता और उस वेबसाइट को गूगल नीचे कर देता है क्यूंकि Google हमेशा चाहता है की यूजर को अच्छे से अच्छा कंटेंट मिले जो उनकी query के रिलेटेड हो इसका आपको ध्यान देना है.
अगर आपको अभी तक Bounce Rate के बारे में अच्छे से समझ नहीं आया है तो आप यह उदहारण भी देख सकते है जैसे आपकी वेबसाइट पर 30% Bounce Rate है तब आप समझ जाना की 100% में से 30% यूजर आपकी वेबसाइट के पेज पर आते है और तुरंत वापस चले जाते है.
Website का Bounce Rate किस वजह से बढ़ता है
दोस्तों वैसे तो हम सही से तो पता नहीं लगा सकते की वेबसाइट का Bounce Rate क्यों बढ़ता है लकिन जब हम हमारे यूजर को पूछे तब पता चल जाए की हमने इसमें क्या क्या गलती की है और यूजर से पूछना नामुमकिन है क्यूंकि हम किस किस को कैसे पूछेंगे यह तो आपको पता ही है लकिन कुछ कारन है इन्हे जिस वजह से हमारी वेबसाइट का Bounce Rate बढ़ता है जैसे:
- Website पर Traffic लाने के लिए गलत Keywords का इस्तमाल करना
- Website की Design अच्छी ना होना
- Website की Loading Speed बहुत slow होना
- Content अच्छा ना होना
- सही ढंग से Heading और Subheadings का इस्तमाल ना करना
- Content बहुत पुराना होना
Website में Bounce Rate कितना होना चाहिए
Website का Bounce Rate कम कैसे करे
- Website कम से कम 3 सेकंड में पूरी Load हो जाना
- Website की Design User Friendly होना और आसानी से समझ किसी को भी समझ आ जाना
- Article का Title अच्छा लिखना
- Short Paragraph का इस्तमाल करना और आसान भासा में समझाना
- Article के Related Post की Internal Linking करना और वह Internal Link दूसरे Tab में खुलना
- Website Mobile में जल्दी load होना और Responsive होना
- Content को Format wise लिखना जिससे आसानी से समझ आ जाये
- अच्छा Quality का Content लिखना और Example देकर समझाना