दोस्तों क्या आप भी Facts About India in Hindi में जानना चाहते है तो यह आर्टिकल अंत तक पढ़ते रहे. इस आर्टिकल के जरिये हम इंडिया के मजेदार तथ्यों के बारे में जानेंगे.
आज आपको पता चलेगा की इंडिया क्यों इतना लोकप्रिय है, वैसे तो इंडिया किसी और देशो से कम नही है और अगर India के Interesting Facts की बात करे तो इतने सारे तथ्य है की दुसरे देशो के नंबर ही नही आते है इंडिया के सामने. आज हम टेक्नोलॉजी, साइंस, लाइफ, भूगोल, और इतिहास आदि से जुड़े सारे इंडिया के मजेदार तथ्य के बारे में जानेंगे. अगर आप India Facts List की तलाश कर रहे है तो इस आर्टिकल में नीचे दी गयी लिस्ट आपके बहुत काम आ सकती है. तो चलिए जानते है Facts About India in Hindi | India Fact List.
Facts About India in Hindi – India Interesting Facts
आज हम जिन फैक्ट के बारे में जानेंगे वह सायद आप नही जानते होंगे, और आपको यह फैक्ट बहुत मजेदार लगेंगे. अगर आपको भी भारत के बारे में फैक्ट पता है और वह फैक्ट इस लिस्ट में मोजूद नही है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है और जैसे ही वह फैक्ट इस वेबसाइट में अपडेट किया जायेया तो आपको भी shoutout दिया जाएगा, इस shoutout में आप अपनी वेबसाइट, instagram, या फेसबुक की लिंक दे सकते है.
India Interesting Facts List 2021
- भारत 10 करोड़ साल पहले एक द्वीप (Island) था.
- हिमालय की गोद में एक स्केलटन नाम की झील है, यह झील 16,470 फीट ऊँची है और किसी को भी नही पता की इतनी सारी हडिया यहाँ कैसे आई.
- भारत ऐसा पहला देश है जिसने पता लगाया चाँद पर पानी है, यह Chandrayaan 1 से पता लगाया गया था.
- Shakuntala Devi दुनिया की पहली भारतीय व्यक्ति है जो गणीत के बड़े से बड़े सवाल कुछ सेकंड में solve कर देती है और इन्हें Human Calculator के नाम ससे भी जाना जाता है.
- विश्व में सबसे पहले चीनी (Sugar) भारत में बनती थी.
- उतर प्रदेश में एक गाँव का नाम Snapdeal.com Nagar है क्यूंकि Snapdeal Ecommerce कंपनी ने उस गाँव में 15 पानी के नल लगवाए थे.
- पूरे विश्व में 50 से ज्यादा मुश्लिम देश है लकिन सबसे जायदा मज्सिद इंडिया में है, इंडिया में मज्सिद की संख्या 3 लाख है.
- दुनिया में सबसे पहले डायमंड की खोज और mining भारत में हुई थी.
- भारत विश्व का दूसरा सबसे जायदा जनसँख्या वाला देश है.
- Dr. APJ. Abdul Kalam के नाम से Switzerland में Science Day मनाया जाता है क्यूंकि Dr. APJ. Abdul Kalam 26th May 2006 में Switzerland गये थे इस वजह से वहा की Government ने इस दिन को Science Day घोषित कर दिया.
- भारत ऐसा पहला देश है जिसने पिछले 10,000 में किसी दुसरे देशो पर पहले आक्रमण नही किया जब भी लड़ाई होती थी तो शुरुआत दुसरे देशो ने ही की थी.
- पूरी दुनिया में भारत की Kabaddi Team एक ऐसी टीम है जिसने अभी तक सारे World Cup जीते है और यह एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है.
- भारत के कुम्भ मेले में इतने लोग जमा होते है की उन्हें space से भी देख सकते है, और यह दुनिया का पहला धार्मिक पर्व है जिसमे इतने लोग जमा होते है.
- दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा Road Network इंडिया का है.
- Jammu and Kashmir में स्थित The Chenab Railway Bridge दुनिया का सबसे ऊँचा Railway Bridge है.
- दुनिया के ऐसे पहले भारतीय व्यक्ति जिनका नाम Benny Prasad है उन्होंने सबसे कम समय में पूरी दुनिया की यात्रा की थी. इन्होने सिर्फ 6.5 साल में ही पूरी दुनिया घूम लिए थे.
- जितनी Australia की जनसँख्या है उतने लोग भारत में रोज रेलवे में सफ़र करते है यानी भारत में हर दिन ट्रेन में सफ़र करने वालो की संख्या पूरे Australia की जनसँख्या के बराबर है.
- दुनिया में Most Visited Place भारत का Golden Temple है यहाँ पर दुनिया में सबसे जायदा लोग देखने आते है.
- राजस्थान में एक ऐसा मंदिर है वहा पर सबसे जायदा चूहे है उसे चूहों का मंदिर के नाम से भी जाना जाता है.
- भारत में एक ऐसी family है जो दुनिया में सबसे बड़ी family है. इस family के मुखिया का नाम Mr. Ziona Chana है, यह परिवार मिजोरम में रहता है जिसमे 39 पत्नीया, 94 बचे, 33 पोते, और 14 बहु है और इनके घर में कुल 100 कमरे है.
- दुनिया की सबसे ऊँची रोड भारत में है जो की Ladakh में है और लगभग 19,300 फीट ऊँची है.
- दुनिया में सबसे ज्यादा दूध भारत में उत्पाद किया जाता है, भारत में एक साल में लगभग करोडो टन दूध उत्पाद होता है.
- भारत ऐसा पहला देश है जो की पहली प्रयास में और सबसे कम पैसो में मंगल ग्रह तक जाने वाला देश है और ISRO दुनिया की पहली space agency है जिसने यह काम किया.
- भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा English Speaking देश है.
- दुनिया का सबसे ऊँचा क्रिकेट ग्राउंड भारत में है और यह ग्राउंड Chail, Himachal Pradesh में है.
- भारत में सबसे जायदा शाकाहारी लोग रहते है.
दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में Facts About India in Hindi और India Interesting Facts के बारे में जाने है. अगर आपको ऐसा लगता है की हमने इन फैक्ट में से कोई फैक्ट गलत बताया है तो आप हमे कमेंट में बता सकते है और अगर आपको भी भारत का कोई फैक्ट पता है तो भी हमे कमेंट सेक्शन में बताये, तक तक के लिए जय हिन्द वन्दे मातरम